Site icon NewSuperBharat

बलवंत ठाकुर को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ऊना की कमान सौपी गई,

ऊना / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़



बलवंत ठाकुर को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ऊना का अध्यक्ष सर्वसहमति से चुना गया है।रविवार को आईपीएच विश्रामगृह घालुवाल में बॉक्सिंग एसोसिएशन ऊना का चुनाव किया गया। बॉक्सिंग एसोसिएशन ऊना के महासचिव डॉ सुनील रियात ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती एसोसिएशन के चीफ पैटर्न हैं।

रविवार को बॉक्सिंग एसोसिएशन शिमला की ओर से नामित आब्जर्वर अनिल मनकोटिया तथा डायरेक्टरेट ऑफ स्पोर्ट्स एंड युथ सर्विसेज हिमाचल प्रदेश की तरफ से डीएसओ ऊना कुलदीप शर्मा और डीवाईएसएसओ हॉकी कोच आशीष सेन की देखरेख में आयोजित हुए चुनाव में सर्वसम्मति से बलवंत ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया। डॉ सुनील रियात और विकास कुमार ने उनका नाम प्रपोज़ किया। जिसका जनरल हाउस ने सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया। अरुण पाल सिंह ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ रमन शर्मा, विकास कुमार, मुनीश द्विवेदी को उपाध्यक्ष, डॉ सुनील रियात को महासचिव, संदीप कुमार को कोशाध्यक्ष, दीपक कुमार, जगदीप चौहान, कपिल देव भरवाल, राजेश कुमार और रोहित को संयुक्त सचिव, अधिवक्ता खड़ग सिंह को लीगल एडवाइजर, गोपाल शर्मा, पंकज कतना, पंकज कालियाऔर अजय ताब्याल को मीडिया एडवाइजर, राजेश कुमार को तकनीकी सचिव बनाया गया।जबकि एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में विनोद शर्मा, संदीप संदल, कमल किशोर, सुरिंदर रायजादा, सतीश कुमार, राकेश धीमान, अजय कुमार सोनी, डॉ सुनील दत्त शर्मा, राजवीर सिंह, राजीव शर्मा, रमन कुमार, अम्बिका दत्त, राजेश कुमार सहोड़ और पंकज शर्मा को शामिल क्या गया है।

बॉक्सिंग एसोसिएशन ऊना का अध्यक्ष चुने जाने पर बलवंत सिंह ने सबका आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि जिला में बॉक्सिंग रिंग बनवाना और बॉक्सर्स को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। जिला में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन हरसंभव प्रयास करेगी।

Exit mobile version