जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धा : संदीप कुमार ***औद्योगिक संघ अंब द्वारा कोरोना योद्धा समानित
ऊना / 16 अक्तूबर / राजन चब्बा :
औद्योगिक संघ अंब उपमंडल के सौजन्य से आज गगरेट में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए एक समान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सौ अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मी व समाजसेवी समानित किए गए। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने समारोह में बतौर मुयातिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने कहा कि पुरी दुनियां में कोरोना संक्रमितों व इससे जान गंवाने वालों की संया में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं फ्रंट लाईन योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक ओर जहां वैश्विक महामारी के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, दूसरी ओर ये योद्धा मानवता का परिचय देते हुए सेवा और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं। औद्योगिक संघ के कार्यों की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि इस आयोजन से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर औद्योगिक संघ अंब उपमंडल के प्रधान प्रमोद कुमार शर्मा ने मुयातिथि का स्वागत किया, जबकि सचिव सुरेश शर्मा, उप प्रधान तनुज गुप्ता, संयुक्त सचिव वेद प्रकाश गोयल व चंचल शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीश डोगरा, पूर्व सदस्य कर्ण बैरी, ल्यूमिनस के अजय भारद्वाज, लिव गार्ड के अश्वनी कुमार, शिवांभू के केसी कत्तना, सदस्य एके अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
‘सुरक्षा की युक्ति, कोरोना से मुक्तिÓ अभियान 14 से 31 अक्तूबर तक उपायुक्त ने कहा कि कोरोना सुरक्षा नियमों के प्रति जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से जि़ला में 14 से 31 अक्तूबर तक ‘सुरक्षा की युक्ति, कोरोना से मुक्तिÓ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अतंर्गत लोगों को कोरोना सर्तकाता बारे जारी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका का विमोचन इस अवसर पर उपायुक्त संदीप कुमार ने होम आइसोलेट किये गये कोरोना संक्रमितों के आवश्यक चिकित्सा दिशा निर्देश पर तैयार की गई एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया तथा उपस्थित जनसमूह को कोविड सर्तकता नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई।ये किये समानित औद्योगिक संघ गगरेट द्वारा कोरोना काल में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले उपायुक्त संदीप कुमार के अलावा सीएमओ डॉ रमण शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान, डीपीआरओ अरूण पटियाल, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार, डीपीओ सतनाम सिंह, बैंक मैंनेजर जेएस भनोट, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार द ट्रिब्यून राजेश शर्मा व पंजाब केसरी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व एसपी ऊना कार्तिकेन गोकुल चंद्रन, पूर्व एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरूल एस रबीश, एसडीएम गगरेट विनय मोदी, बीएमओ अंब राजीव गर्ग, गगरेट संजीव वर्मा, बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी विनीत दत्ता, एसएचओ अंब रमन चौधरी, गगरेट हरनाम सिंह व चिंतपुर्णी दर्शन सिंह, कमांडेट होम गार्ड केसी राणा सहित पुलिस विभाग के जोगिंद्र सिंह, गोपाल, सितार मोहमद, जीतराम, प्रमोद कुमार, तरसेम लाल, बलबीर सिंह, संजीव कुमार, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, अनीता, बबीता, राजेंद्र सिंह, आशीष कुमार, राजेश कुमार, कमल कुमार, ब्रिज भूषण, राजीव कुमार, पुष्पिंदर, राजेश नारायण, राकेश कुमार, नरेश कुमार, विनोद धीमान, धीरज कुमार समानित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के डॉ दिनेश कुमार, डॉ एकता ठाकुर, डॉ कुमार रोशन, डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉ राजीव शर्मा, डॉ यशपाल, डॉ अंजली शर्मा, डॉ नेहा भारद्वाज, डॉ हर्षा, डॉ सुजाता, डॉ महेशबर राव, डॉ अजय अत्री, विजय कुमार शर्मा, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, रणजीत सिंह, प्रकाश चंद, स्टाफ नर्स नीलम व ज्योति बनियाल, वार्ड सिस्टर अंजु केशव, संदीप सिंह, भूषण सिंह व प्रवीण चौधरी को सराहनीय सेवाओं के लिए समानित किया गया। इसके अलावा स्वयंसेवी संदीप परमार, मीडिया कर्मी देवेंद्र सूद, विवेक शर्मा, अविनाश विद्रोही व अश्वनी शर्मा, एडीओ राजेश राणा, सीडीपीओ रवि शंकर भारद्वाज, सिविल सप्लाई के राजेंद्र सिंह, जेई एनएसी राजीव व प्रमोद ठाकुर, पूर्व नायब तहसीदार घनारी कैलाश व रविश चंदेल, कानूनगो सतीश चौधरी, प्रिंसीपल अंबोटा केके शर्मा व डीएवी स्कूल अजय ठाकुर, प्रबंधक जिला उद्योगिक केंद्र केएल वर्मा, कानूनगो अच्छर राम, एसडीएम कार्यालय अंब के मनदीप कुमार, अजय कुमार, अनुप कुमार, अश्वनी कुमार व रमेश चंद्र, राकेश कुमार व यशपाल सिंह, अजय सिंह जसवाल, लाल हुसैन, ड्राईवर दीनू राम, भगवान दास व संदीप कुमार, आशा व गोपाल कृष्ण को समानित किया गया। स्वयंसेवी, फायर स्टेशन व राधा स्वामी सत्संग की सेवाओं को सराहासमारोह में स्वयंसेवी विकास वासुदेव ने कोरोना काल में मानव सेवा और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की, जबकि फायर स्टेशन द्वारा कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन के कार्यों के लिए लक्की व मनोहर सिंह की सेवाओं की सराहना की गई। इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग के स्वयंसेवियों द्वारा कोरोन काल में मानवता की सेवा में दिए गए योगदान को भी सराहा गया।
-0-