सत्ती ने किया 15 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना (DRINKING WATER SCHEME ) का शिलान्यास
ऊना / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बुधवार देर शाम बहडाला में पेयजल योजना का शिलान्यास किया। पंद्रह लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली इस पेयजल योजना के बनने से इस क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या हल हो जाएगी।सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2024 तक हर घर को नल व हर घर को स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे समयबद्ध हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्यरत है।
जल जीवन मिशन को पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पाइपों द्वारा पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। सतपाल सत्ती ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों में भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश में लगभग 1200 बस्तियों तथा 5000 से अधिक घरों को पेयजल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की है। वित्तायोग अध्यक्ष ने लगातार कम हो रहे भू-जल जल-स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की बचत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि भू-जल को दोबारा से रिचार्ज किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने लगभग 350 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की है तथा 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की है। केंद्र सरकार ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की है।इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन बलबीर बग्गा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर भूपिंद्र सिंह, उप प्रधान सुरेश ठाकुर, राममूर्ति शर्मा, रिंकू धीमान, प्रमोद सिंह, डॉ दविंद्र कुमार, डॉ मोहन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।