डाक दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने जानी डाक विभाग की कार्य प्रणाली
ऊना / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:
डाक दिवस के अवसर पर आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के विद्यार्थियों को डाक मंडल ऊना के तहत उप डाकघर बंगाणा का भ्रमण करवाया गया। यह जानकारी डाक अधीक्षक, ऊना राम तीर्थ शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों को डाक के महत्व, प्रचलन एवं अन्य पहलुओं के बारे में बारीकी से जागरूक किया गया। इसके अलावा पूरे जिले में डाक विभाग की ऐप्स के उपयोग के बारे में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पोस्टमैन को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह को उनकी माई स्टैंप बना कर भेंंट की गई।