जिला ऊना में 15 अक्तूबर से खुलेंगे कोचिंग संस्थान: डीसी
ऊना / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में वीरवार से कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जा रही है। यह जानकारी दिए हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान संचालकों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों में पूर्ण रूप से स्वस्थ विद्यार्थियों को आने की अनुमति होगी। सभी को मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा निर्धारित सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी होगी। संचालक को संस्थान परिसर को रोजाना कोचिंग क्लास के पूर्व एवम बाद में सैनिटाइजेशन करना होगी तथा थर्मल स्कैनिंग व हाथ धोने की व्यवस्था करनी होगी।