Site icon NewSuperBharat

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

ऊना / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना द्वारा आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रोथ पैराडाईज़ रिहबिलिटेशन सेंटर माजरा मानुवाल (नंगल खुर्द) में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुय चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने की।


सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य बारे जानकारी देते हुए बताया कि भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में शरीर की थकान एक आम बात हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी थकान की वजह से हम किसी शारीरिक बीमारी का शिकार भी बन जाते है। शारीरिक बीमारी सभी को नजर आती है लेकिन पीडि़त को इसके बारे में कम पता चलता है कि वे बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है। मानसिक बीमारी या मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर कभी-कभी उस व्यक्ति को भी पता नहीं चलता जो इस बीमारी से खुद जूझ रहा है। ऐसे में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील और जागरूक करने के उद्देश्य से 10 अक्तूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।


क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मनोचिकित्सक डॉ रंजीत कुमार ने इस केंद्र में रह रहे सभी लोगों को मानसिक रोगों के बारे और नशा मुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने लोगों से चर्चा करके उनके अनुभवों को सांझा किया व उनकी भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति इन केन्द्रों से घर जाता है तो उसे समुदाय में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इनसे घबराएं नहीं बल्कि अपने मनोचिकित्सक के संपर्क में जरूर रहें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा कालिया, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, ग्रोथ पैराडाईज़ रिहबिलिटेशन सेंटर के प्रभारी रोहित सौंखला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version