November 23, 2024

वीरेंद्र कंवर फोन पर कोरोना संक्रमितों से लेंगे सुविधाओं की फीडबैक ***ग्रामीण विकास मंत्री ने कोरोना की समीक्षा पर बुलाई बैठक की अध्यक्षता की

0

ऊना / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कोरोना पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वीरेंद्र कंवर ने स्वास्थ्य विभाग से कोविड केंद्रों में उपचाराधीन मरीजों के फोन नंबर की लिस्ट मांगी और कहा कि वह स्वयं फोन कर उनसे सुविधाओं की फीडबैक लेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री ने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, खाना तथा मरीजों को दी जा रही दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में उपस्थित उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक जिला ऊना में 1384 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 190 एक्टिव केस हैं। इनमें से 126 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि बाकी डीसीसीसी खड्ड, बसोली, पीरनिगाह तथा हरोली में उपचाराधीन हैं। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों से फीडबैक लेने के लिए एक कॉल सेंटर भी बनाया है तथा उनसे लगातार फीडबैक ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में निजी अस्पतालों तथा होटल व्यवसायियों ने कोरोना महामारी के दौर में जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया है, जिसकी वजह से मरीजों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सकीं।बैठक में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, गौरव चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-0- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *