November 23, 2024

गांधी जयंती पर ऊना में निकली प्रभात फेरी, डीसी ने दी पुष्पांजलि

0

????????????????????????????????????

ऊना / 02 अक्तूबर ( राजन चब्बा-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर आज प्रातः 6 बजे जिला प्रशासन ने ऊना में प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी एमसी पार्क ऊना से शुरू हुई तथा रोटरी चौक, पुल वाला बाजार और अरविंद मार्केट से पुराने बस स्टैंड होते हुए वापस एमसी पार्क पहुंची।

????????????????????????????????????

एमसी पार्क में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना ने 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसके तहत स्वच्छता अभियान छेड़ा गया, ऑनलाइन वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, ताकि गांधी जी के विचारों से अवगत होकर युवा पीढ़ी उनके दिखाए आदर्शों पर चलने को प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों ने इन आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।

????????????????????????????????????

प्रभात फेरी में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, एमसी जेई राजेंद्र सैणी, आशीष सेन, पूजा ठाकुर, संजय, एमसी इंस्पेक्टर आशु शर्मा, एनवाईके से कामांशु प्रभाकर, अविनाश मंडेला, परमजीत, रत्न चंद के साथ-साथ सचिन बस्सी, पुनीत प्रेम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

-0-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *