ऊना (1 अक्तूबर)- बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को निपटाने को प्राथमिकता दें। साथ ही विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं सेवाएं प्रदान करे और इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। जिला ऊना प्रवास पर आए ऊर्जा मंत्री ने अंब में विभागीय अधिकारियों से साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह तथा राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। सुखराम चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी वर्ष 2021 की कार्य योजना में जन प्रतिधिनियों की प्राथमिकताओं को शामिल करें। साथ ही लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ अपनी फीडबैक को भी कार्य योजना में डालें, ताकि उसके परिणाम लोगों को दिखाई दें। बैठक में ऊर्जा मंत्री ने विद्युत तथा जल शक्ति विभाग के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया और कहा कि जल शक्ति विभाग की सिंचाई एवं पेय जल परियोजनाओं के लिए समय पर ट्रांसफॉर्मर लगना चाहिए, ताकि लोगों को पानी की सुविधा के लिए न तरसना पड़े।बैठक में सुखराम चौधरी ने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में जहां भी 33 केवी के सब स्टेशन बनाने की आवश्यकता है, विभाग उसका एस्टीमेट बनाकर भेजे और प्रदेश सरकार उसके लिए बजट का प्रबंध करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत अधिक से अधिक गरीब लोगों को बिजली के कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया जाए। अढ़ाई वर्ष में कराया चिंतपूर्णी का विकासबैठक में विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तीव्र किया गया है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया गया है। लगभग प्रत्येक गांव को सड़क की सुविधा के साथ जोड़ा गया है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए अनेकों कदम उठाए गए हैं। अंब खड्ड का तटीयकरण करने के लिए 17 करोड़ तथा धुसाड़ा व स्तोथर के बीच खड्ड का तटीयकरण करने के लिए 10 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृत हुए, जिसके क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। बलबीर सिंह ने कहा कि टकारला में 90 कनाल भूमि पर प्रदेश सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय बनाने को स्वीकृति प्रदान की है, जिसके लिए 48 करोड़ रुपए आए हैं। विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इसके लिए अलावा चिंतपूर्णी में 1.10 करोड़ रुपए की लागत से हैलीपैड बनने जा रहा है।बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अश्विनी शर्मा, अधिशाषी अभियंता धीरज धीमान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद, बीडीओ अभिषेक मित्तल तथा एसडीएम मनीष यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -0-