Site icon NewSuperBharat

पेंटिंग व नारा लेखन में संतोषगढ़ के रविंद्र ने मारी बाजीमहात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर संतोषगढ़ स्कूल में हुई प्रतियोगिता

ऊना (01 अक्तूबर). /राजन चब्बा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला भर में चलाई जा रही गतिविधियों के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्मयिक पाठशाला संतोषगढ़ में पेंटिंग, निबंध लेखन व नारा लेखन एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि रविंद्र सिंह ने पेंटिंग व नारा लेखन में प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि निबंध लेखन में रोहित पहले स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि पेंटिंग में नितिन दूसरे तथा दलजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन में दलजीत दूसरे तथा गगनदीप तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध लेखन में ज्योति दूसरे तथा अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि कुल 26 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसके माध्यम से गांधी जी के विचारों को प्रस्तुत किया गया। अंब में चलाया छेड़ा स्वच्छता अभियानइसी कड़ी में अंब विकास खंड में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत शिवपुर तथा भैरा में साफ-सफाई की गई तथा भांग के पौधे उखाड़े गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता गांधी जी का विचार था, क्योंकि स्वच्छ समाज में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। राष्ट्रपिता स्वच्छता को ईश्वर की पूजा के समान मानते थे और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना होगा।-0-

Exit mobile version