ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज नेहरू युवा केन्द्र ऊना के सौजन्य से विकास खंड ऊना में नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष राजन कुमार की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गांव व स्कूल के आसपास साफ-सफाई की गई। इस सफाई अभियान में नेहरू युवा मंडल के गौरव, सौरव, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, नरेंद्र, भरत, मोहित के अलावा गांव के युवाओं ने भी सहयोग दिया।
इस अवसर पर राजन कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता से पहले ही स्वच्छता अपनाने पर बल देते रहे, जिसके तहत स्वच्छता को उन्होंने ईश्वर भक्ति के बराबर का दर्जा दिया। उनका सपना था कि स्वच्छता की शिक्षा प्रदान कर स्वच्छ भारत बनाने का उनका सपना था। वे सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर देश को साफ रखने के बारे में चिंतन करते थे। वे जिस आश्रम में रहते थे, वहां रोजाना सुबह चार बजे उठकर स्वयं सफाई करते थे। उन्होंने वर्धा आश्रम में अपना स्वयं का शौचालय बनवाया था, जिसको प्रतिदिन सुबह-शाम साफ भी करते थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रेरणा से यही स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए आज हम सभी देशवासियों को यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम अपने गांव के आसपास की सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे व समाज के सभी वर्गों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।