Site icon NewSuperBharat

महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर लगाया योग शिविर

ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला भर में चलाई जा रही गतिविधियों के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्मयिक पाठशाला थाना कलां में योग शिविर व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें संस्थानों के विद्यार्थियों सहित समस्त सटाफ सदस्यों ने भाग लिया। आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण शर्मा ने विद्यार्थियों को योग की क्रियाएं करवाईं तथा उन्हें आज के युग में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि योग सभी बीमारियों को हराने का एक सार्थक उपाय है। आज समूचा विश्व कोरोना जैसी महामारी से ग्रस्त है। इस बीमारी पर विजय पाने के लिए बेहद जरूरी है कि हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्यूनिटी बेहद मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग मानव शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और इसकी सहायता से हम स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की नींव रख सकते हैं। 

डॉ. राजेश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के विचार को समूचा विश्व अपना रहा है। हम भी उनके योग के चरम अनासक्ति जैसे आदर्श वाक्य को जीवन में ढाल कर भावी पीढ़ी का निर्माण करने में लगे हुए हैं। 

Exit mobile version