एनवाईके ने पंजोआ लडोली में पोषण अभियान के तहत लगाया जागरूकता शिविर
ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली के गांव भवारना उर्फ घुंगरूही में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल सदस्यों एवं ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए विकास खंड अंब की एलएसईओ ललिता देवी ने बताया कि महिलाओं को गर्भधारण के दौरान रक्त की कमी और बच्चे को पोषण आहार बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने महिलाओं से संतुलित आहार लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यदि हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फल बच्चे, गर्भवती तथा धात्री महिलाएं प्रयोग करेंगे तो वह एनीमिया मुक्त रहेंगे तथा उनको सारे पोषक तत्व मिलते रहेंगे। जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पैदा होने वाला बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा। इसके अतिरिक्त आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री आजीविका योजना के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया इसमें स्थानीय महिलाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल कुमार, पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष चिंतपूर्णी मनोहर लाल, वार्ड पंच शशि कुमार, आस्था ग्रुप प्रधान अंजू वाला सहित अन्य उपस्थित रहे।