ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मलाहत में निर्मित हाने वाले खेल मैदान का भूमि पूजन करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिस पर 10 लाख रूपये की धनराशि व्यय होगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, जिन्हें एक नई दिशा देने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि नशों के सेवन से जहां शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचती है, वहीं खेलकूद गतिविधियां हमें चुस्त-दुरूस्त रखने के साथ-साथ ऊर्जावान भी रखती है। इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं की सुविधा के लिए खेल स्टेडियम तथा जिम इत्यादि खोले जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशों को त्याग कर खेल गतिविधियों में अपना ध्यान देकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य तय करती है तथा इस शक्ति को सही दिशा देना आवश्यक है।
राज्य वित्तायोग अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक ही नहीं बल्कि सभी विकास गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके सरकार राज्य के विकास की दिशा में पूरी ताकत के साथ लगी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस वैश्विक महामारी लोग अपनी सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें और चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दिये जा रहे सुझावों का अवश्य पालन करें।
इस अवसर पर प्रधान गुरूचरन सिंह, बीडीसी सदस्य एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष ऊना मंडल रवि जैलदार, पूर्व बीडीसी सदस्य कमला देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह, गिरधारी, दिलाबर, केवल, रणजीत सहित अन्य उपस्थित रहे।