ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सत्र 2020-2021 के लिए एक वर्षीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग हेतु दाखिला आंरभ हो चुका है। यह जानकारी देते हुए प्राधानार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि दाखिला लेने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए प्रोस्पैक्टस फीस 300 रूपए जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 200 रूपए तय की गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदक आवेदन फार्म के साथ जमा दो, मैट्रिक, जाति प्रमाण, हिमाचली प्रमाण पत्रों के अलावा आधार कार्ड व लाईट मोटर व्हीकल लाइसैंस की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियों सहित आईटीआई ऊना के कार्यालय में 6 अक्तूबर सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। जबकि डाक द्वारा 6 अक्तूबर सायं 5 बजे तक प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से जिला कार्यालय में प्रस्तावित दाखिला प्रक्रिया की कौंसिलिंग शुरू हो जाएगी।