Site icon NewSuperBharat

2 अक्तूबर से ऊना सुपर-50 का नया बैच होगा शुरु **इस वर्ष जेईई के साथ नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मिलेगी कोचिंग

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ऊना सुपर-50 का नया बैच 2 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी प्रधानाचार्य डाइट देवेंद्र चौहान ने देते हुए बताया कि जेईई की कोचिंग के लिए इस वर्ष 50 अभ्यार्थियों तथा नीट की कोचिंग के लिए 25 अभ्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। 

चौहान ने कहा कि नॉन मेडिकल संकाय में ऊना सुपर-50 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल के शुभम अत्री प्रथम स्थान पर रहे हैं, जबकि दूसरे स्थान पर धमांदरी के उदय प्रताप सिंह तथा भरवाईं स्कूल की सौम्या देवी तीसरे स्थान पर रही हैं। वहीं मेडिकल में ऊना सुपर-50 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड़ा की राधिका पहले स्थान पर, ऊना की निहारिका सैणी दूसरे स्थान पर तथा कांगड़ पाठशाला की पल्लवी देवी तीसरे स्थान पर रही हैं। 

प्रधानाचार्य डाइट देवेंद्र चौहान ने कहा कि चयनित अभ्यार्थियों की सूचना संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की कोचिंग का खर्च जिला प्रशासन ऊना उठा रहा है। 

Exit mobile version