November 23, 2024

पीजीआई सेटेलाइट सेंटर निर्माण के लिए जल्द औपचारिकताएं पूरी करें विभागः सत्ती

0

*चंडीगढ़ से आई पीजीआई की इंजीनियरिंग टीम ने किया साइट निरीक्षण

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में प्रस्तावित पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए चंडीगढ़ से पीजीआई की एक इंजीनियरिंग टीम ऊना आई तथा साइट का निरीक्षण किया। पीजीआई चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश सहगल तथा इंजीनियरिंग टीम से राजन अग्रवाल, संदीप याकमी, राजीव बस्सी, संजीव शर्मा शामिल रहे। इस दौरान छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा पीजीआई की टीम के साथ निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

सतपाल सत्ती ने कहा कि पीजीआई सेटलाइट सेंटर में बिजली, पानी तथा अप्रोच रोड निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 2.80 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट केंद्र बनने के बाद यहां 10 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की आवश्यकता होगी, जिसे पूरा करने के लिए रामपुर से पानी लाया जाएगा। बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए विभाग को 1.50 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं तथा 65 लाख रुपए अप्रोच रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को दिए गए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार की ओर से 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 

राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि साइट के लिए एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके बाद चार दीवारी का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जल्द इस काम को पूरा कर पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीजीआई की टीम भी ईमानदारी के साथ सेटेलाइट सेंटर बनाने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन कोविड संकट के कारण कुछ विलंब हुआ है। 

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मार्च 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास किया था, जिसपर लगभग 500 करोड़ रूपए खर्च होने हैं। पीजीआई टीम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश सहगल ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के शीघ्र निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है और जल्द ही भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

यह रहे उपस्थित- इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी एनपी सिंह, एसई विद्युत विभाग अश्विनी शर्मा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच नरेश धीमान, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता रवि जैलदार, तिलकराज सैणी, खामोश जैतिक, विनय शर्मा, विकास शर्मा, जसविंदर सिंह, उदयवीर सिंह, धीरज चौधरी, रुपिंदर देहल, शुभम सैणी, विक्की सैणी तथा बाली उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *