*योजना में किसानों को 6000 रुपए की वार्षिक आर्थिक सहायता
ऊना / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोविड संकट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए वरदान बनकर सामने आई। केंद्र सरकार ने योजना के अंतर्गत अब 2000 रुपए की छठी किश्त भी जारी कर दी है। 10 अगस्त से किसानों के खातों में धनराशि जमा करने का काम शुरू हो गया था। अब तक ऊना जि़ला के 48,962 किसानों को छठी किश्त का लाभ मिल चुका है। जि़ला में योजना के कुल 49,237 लाभार्थी हैं।
इस संबंध में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष, 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार कोरोना काल में भी किसानों को लगातार आर्थिक मदद पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठी किश्त जारी कर दी है। कृषि विधेयकों के माध्यम से भी देश के किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होंगे और अपने उत्पाद को देश के किसी भी हिस्से में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे।
जि़लाधीश संदीप कुमार बताते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर वर्ष किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है, ताकि वह खेती-बाड़ी से जुड़े $खर्चों को पूरा कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ दिसंबर, 2018 में किया था। अब तक किसानों को सम्मान निधि की छह किश्तें दी जा चुकी हैं।
ग्राम पंचायत, रामपुर के निवासी सुरेश कुमार बताते हैं, ‘‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना आरम्भ होने के बाद मेरे बैंक खाते में निर्धारित किश्तें निरन्तर आ रही हैं। इससे मुझे खेती-बाड़ी के छोटे-मोटे खर्चे पूरे करने में मदद मिली है। मैं और मेरी पत्नी, दोनों दिव्यांग हैं। इसलिए केंद्र सरकार जब भी 2000 रुपए की किश्त भेजती है, तो बड़ा सहारा मिलता है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के धन्यवादी हैं।’’
मुच्छाली ग्राम पंचायत निवासी निर्मला देवी कहती हैं कि कोविड-19 संकट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने बहुत मदद की। इस योजना से मिली धनराशि से बीज, खाद आदि के खर्चे पूरे हुए और अब छठी किश्त भी खाते में आ गई है। यह आर्थिक सहायता किसानों के बहुत से खर्चे पूरा करने में सहायता करती है।
इसी तरह रामपुर के वार्ड नंबर एक के निवासी अमरजीत कौर, नीलम कौर, ज्ञान कौर, प्रीतपाल सिंह, मुच्छाली की अनुराधा तथा शक्ति चंद भी 2000 रुपए की छठी किश्त के लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं।