ऊना / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़–
विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य पर पशु पालन विभाग ने जिला में 150 कुत्तों को एंटी रेबीज टीके लगाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि 92 आवारा कुत्तों तथा 58 पालतू कुत्तों को रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं।
डॉ. सेन ने कहा कि विश्व रेबीज दिवस तीनों उपमंडलीय चिकित्सालयों ऊना, बंगाणा व अंब में मनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनिक और सूक्ष्म जीवविज्ञानी लुई पाश्चर की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है, जिन्होंने रेबीज का टीका बनाया था। डॉ. सेन ने कहा कि रेबीज से संक्रमित जानवर के काटने पर ईलाज में देरी जानलेवा हो सकती है। इसलिए पीड़ित को तुरंत चिकित्सीय सहायता देना आवश्यक रहता है और उसे जल्द से जल्द ईलाज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टोटकों के चक्कर में न पड़े और समय पर उपचार करवाएं।