ऊना / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –
शिक्षा निदेशालय ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बंद किए स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने के निर्देश दे दिए हैं। इसी दिशा में शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
स्कूलों के खुलने व प्रत्येक शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी की उपस्थिती सुनिश्चित करने हेतु आज उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने समूरकलां, बहडाला, भटोली (पूर्व) तथा हण्डोला पाठशालाओं का औचक निरीक्षण किया, ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।इस संबंध में उप-निदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि भविष्य में भी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
अगर निरीक्षण के दौरान कोई स्कूल बंद पाया गया या अध्यापक स्कूल से नदारद पाया गया, तो उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में बच्चों के आने के उपरान्त उनको सोशल डिस्टेंसिग के बारे में जागरूक करने, उनकी थर्मल स्कैनिंग तथा बिठाने की व्यवस्था बारे भी चर्चा की गई। चंदेल ने शिक्षकों को अपने स्कूल के अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में जोड़ने के साथ-साथ गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्कूल में सफाई अभियान चलाने की भी अपील की। -0-