December 26, 2024

जिला के 15 क्षेत्रों में निर्धारित किए कंटेनमेंट जोन जबकि 18 क्षेत्र हुए सूची से बाहर

0

ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। 

इन क्षेत्रों में निर्धारित किए कंटेनमेंट तथा बफर जोन- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि टाहलीवाल के वार्ड नंबर 1 में चेतन लता के घर से नरदेव के घर तक, चंदपुर के वार्ड नंबर 3 में सतवीर सिंह के घर से अमरीक सिंह के घर तक, पालकवाह के वार्ड नंबर 8 में वरिन्द्र सिंह के घर से सजनी देवी के घर तक, घालूवाल के वार्ड नंबर 2 में उर्मिला देवी के घर से मोहन लाल के घर तक, बीटन के वार्ड नंबर 7 में हुसन लाल के घर को, बाथड़ी के वार्ड नंबर 9 में कश्मीरी लाल के घर को, छेत्रां के वार्ड नंबर 3 में सोम नाथ के घर से मुकेश कुमार के घर तक, गगरेट के वार्ड नंबर 5 में इंदु बाला के घर से हजारी लाल के घर तक, चलेट के वार्ड नंबर 7 में राम कृष्ण के घर से हरदेव सिंह के घर तक, डंगोह के वार्ड नंबर 6 में नरिन्द्र सिंह के घर को, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 4 में संजय कुमार के घर को, अप्पर देहलां के वार्ड नंबर 2 में प्रदीप सिंह के घर को, कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 5 में पुष्पा सैणी के घर को, भड़ोलियां खुर्द के वार्ड नंबर 4 में मोहन लाल के घर को, पनोह के वार्ड नंबर 2 में गुरमीत कौर के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि गगरेट के वार्ड नंबर 5, चलेट के वार्ड नंबर 7, डंगोह के वार्ड नंबर 6 और एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 4 के शेष हिस्सों को बफर जोन बनाया गया है।

यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि 18 क्षेत्रों को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए क्षेत्रों में नंगड़ां के वार्ड नंबर 1 में बलदेव चंद के घर से दर्शना देवी के घर तक, जोल के वार्ड नंबर 4 में सुमना देवी के घर से अजय कुमार के घर तक, अजनोली के वार्ड नंबर 3 में रविन्द्र सूद का घर, संतोखगढ़ के वार्ड नंबर 8 में किरण बाला के घर से राजेश के घर तक, कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 5 में ज्योति का घर, नारी के वार्ड नंबर 4 में दलुंबी देवी के घर से अशोक कुमार के घर तक, बसोली के वार्ड नंबर 3 में सत्या देवी के घर से अश्वनी कुमार के घर तक, गोंदपुर बनेहड़ा झिकला के वार्ड नंबर 5 में सुनियारा मोहल्ला के रास्ते पर जगदीश चंद के घर से पिरथी चंद के घर तक, भद्रकाली के वार्ड नंबर 6 में गणेश दत्त का घर, अंब के वार्ड नंबर 10 स्थित प्रताप नगर में तिलक राज के घर से प्रमोद की दुकान तक, मावा सिंधियां के वार्ड नंबर 4 में तिलक राज के घर से संगीता देवी के घर तक, कोटला कलां अप्पर के वार्ड नंबर 3 में मनमोहन सिंह का घर, बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 7 में सोहन लाल के घर से गुरमेल चंद के घर तक, हटली केसरू के वार्ड नंबर 1 में रंगील सिंह के घर से योग राज के घर तक, बड़ूहा के वार्ड नंबर 6 में शिव कुमार के घर से राज कुमार के घर तक तथा सुभाष चंद के घर से विजय कुमार के घर तक, कलरूही के वार्ड नंबर 4 में जोगिन्द्र सिंह का घर, भंजाल लोअर के वार्ड नंबर 1 में लाल चंद के घर से संजीव पराशर के घर तक और गगरेट के वार्ड नंबर 3 में मीरा देवी के घर से कुशल पाल के घर तक के क्षेत्र शामिल हैं।

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि अब यहां 28 सितंबर से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *