November 23, 2024

एचपी शिवा परियोजना के तहत जिला में 150 हैक्टेयर में रोपे जाएंगे फलदार पौधेः वीरेंद्र कंवर

0

*परियोजना के तहत फलदार पौधों की आधुनिक तथा वैज्ञानिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

ऊना / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

एचपी शिवा परियोजना के तहत जिला ऊना में 150 हैक्टेयर भूमि पर फलदार पौधे रोपे जाएंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बौल में आयोजित एक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना का उद्देश्य फलदार पौधों की आधुनिक तथा वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। जंगली जानवरों तथा बंदरों की समस्या के चलते खेती-बाड़ी छोड़ रहे किसानों को दोबारा बागवानी से जोड़ने के लिए परियोजना के माध्यम से सोलर मिश्रित बाड़ लगाने का भी प्रावधान है। 

कृषि मंत्री ने कहा कि एशियन विकास बैंक की मदद से परियोजना के प्रथम चरण में 1688 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को फैंसिंग से लेकर पौधे लगाने को गड्ढे करने, खाद, पौधे उपलब्ध करवाने तथा ड्रिप सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए शत-प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। प्रथम चरण में जिला ऊना का बंगाणा ब्लॉक भी शामिल किया गया है। शिविर में उप निदेशक बागवानी विभाग डॉ. सुभाष चंद तथा विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. केके भारद्वाज ने किसानों को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद, एसडीओ राजेश शर्मा, एचडीओ बंगाणा डॉ. संगीता, अध्यक्ष श्री गोपाल धाम थाना कलां रमेश शास्त्री, मोमन्यार ग्राम पंचायत प्रधान जसपाल सिंह ढिल्लों, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *