December 26, 2024

रबी की फसल के लिए कृषि विभाग ने तय किए बीजों के दामः डॉ. डोगरा

0

ऊना / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

रबी की फसल के लिए कृषि विभाग ने बीजों के दाम तय कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि उप-निदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि तोरिया के बीज का दाम 80 रुपए प्रति किलो है और इस पर 40 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। बरसीम का बीज 124 रुपए है, जिस पर 62 पर सब्सिडी, ओट्स 57.50 रुपए जिस पर 27.50 सब्सिडी, राई घास 300 रुपए प्रति किलो है, जिस पर 150 रुपए सब्सिडी, गोभी हाइब्रिड बीज 19,500 रुपए प्रति किलो जिस पर  9750 रुपए सब्सिडी, लहसुन का बीज 200 रुपए प्रति किलो जिस पर 100 रुपए सब्सिडी, शलगम का बीज 360 रुपए जिस पर 180 रुपए सब्सिडी, गोभी 2730 रुपए जिस पर 1365 रुपए सब्सिडी, मेथी 153 रुपए प्रति किलो जिस पर 76.50 रुपए सब्सिडी दी जा रही है। इसी प्रकार से गाजर का बीज 470 रुपए प्रति किलो, जिस पर 235 रुपए सब्सिडी, चुकंदर का बीज 580 रुपए, जिस पर 290 रुपए सब्सिडी, पालक का बीज 100 रुपए जिस पर 50 रुपए सब्सिडी, चीनी सरसों 210 रुपए जिस पर 105 रुपए सब्सिडी, सरसों 129 रुपए, जिस पर 64.50 रुपए सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

डॉ. डोगरा ने कहा कि किसानों को बीज पर उत्तम चारा उत्पादन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सामान्य विस्तार प्रशिक्षण गतिविधियां तथा राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला में बीज की पर्याप्त मात्रा कृषि विभाग के पास उपलब्ध है तथा किसान इन्हें पांचों उप मंडलों में विभाग के कृषि विक्रम केंद्रों से खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के प्रसार अधिकारियों, एसएमएस तथा उनके कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। किसान उनके मोबाइल नंबर- 94184-79862 पर भी बात कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *