December 26, 2024

अंबेहड़ा धीरज का पुर्नगठन कर कठोह पंचायत बनी

0

ऊना / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज के विभाजन/पुर्नगठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज का पुर्नगठन/विभाजन करके नई ग्राम पंचायत कठोह बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज में बगनाल, अटया, मयोड़, कुखेड़ा राजपूता, कुखेड़ा जट्टा, अंबेहड़ा धीरज व अंबेहड़ा राम किशन, कुहडू गांव शामिल होंगे, जबकि नई ग्राम पंचायत कठोह में अमरोह, कठोह, चकडोआ, धरूं व त्यार गांव शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *