December 26, 2024

अवैध खनन पर प्रशासन की रेड, 4 ट्रैक्टर जब्त

0

ऊना / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खनन माफिया के विरुद्ध जिला प्रशासन ऊना की कार्रवाई जारी है। बुधवार देर शाम एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने पुलिस तथा खनन अधिकारी परमजीत सिंह के साथ मिलकर अनेक स्थानों पर दबिश दी। प्रशासन की टीम ने जनकौर, नंगड़ा, फतेहपुर तथा संतोषगढ़ में रेड की और 4 ट्रैक्टर जब्त किए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखेगा क्योंकि इससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है वहीं सड़कें भी खराब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा प्रशासन निरंतर कड़ी नजर रख रहा है। खनन पट्टाधारकों को नियमों के दायरे में रहकर काम करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मशीन जैसे कि जेसीबी व पोकलेन आदि से खड्डों से रेत-बजरी नहीं निकाली जा सकती क्योंकि मशीनों के माध्यम से खनन पूरी तरह से गैर कानूनी है।

डॉ. जसवाल ने कहा कि खनन पट्टा धारकों को नियमों के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा डंप लीज के क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर रखा जाए। साथ ही ट्रकों व टिप्परों में ओवरलोडिंग न करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि जो खनन पट्टाधारक प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे उनकी लीज़ रद्द की जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *