December 26, 2024

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना में अभिभावकों की सहमति से बच्चे अपने डाउटस को दूर करने के लिए पहुंचे स्कूल

0

ऊना / 23 सितम्बर / राजन चब्बा

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना में अभिभावकों की सहमति से बच्चे अपने डाउटस को दूर करने के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल में प्रवेश करने से पहले गेट पर सभी बच्चों का तापमान चेक किया गया और हाथों को सैनिटाइज करवाया गया ।स्कूल में नवमी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे ‘डाउट कक्षाएं ‘ लगाने के लिए आए।

बच्चों को देखकर अध्यापक भावविभोर हो गए। स्कूल में आकर बच्चे भी बहुत खुश हुए, पूरे स्कूल में खुशी का माहौल बन गया । स्कूल में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ तथा सफाई का पूरा ध्यान रखा गया । बच्चों के जाने के बाद पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा की स्कूल खुलने से बच्चे तथा अध्यापक उत्साहित हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बच्चों तथा अध्यापकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब बच्चे डाउटस कक्षाएं लगाने के लिए आते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *