Site icon NewSuperBharat

73 व्यक्तियों के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट, 7 निकले कोरोना पॉजिटिव: सीएमओ

ऊना / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला ऊना में मंगलवार 15 सितंबर से आरंभ की गई रैपिड एंटीजन टेस्ट यानी रैट के तहत क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में अब तक 73 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 7 पॉजिटिव पाए गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा जिला के सभी अस्पतालों मेें शुरू कर दी गई है। 

सीएमओ बताया कि सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो रिपोर्ट को पॉजीटिव ही माना जाएगा, लेकिन अगर ऐसे किसी मरीज की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा। अगर किसी बिना लक्षणों वाले व्यक्ति की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे नेगेटिव ही माना जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सैंपल लेने का तरीका वही है और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के आने के बाद अब कोविड 19 के सैम्पलों की रफ्तार तेज हो जाएगी, साथ ही रैंडम सैम्पलिंग करके कोरोना संक्रमण का पता लगाकर इसे रोकने में भी काफ ी मदद मिलेगी ।

Exit mobile version