December 27, 2024

तबादला नीति रद्द करने को लेकर पटवार संघ ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन

0

ऊना / 14 सितंबर / राजन चब्बा –

तबादला नीति रद्द करने को लेकर संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ ने आज एक ज्ञापन अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व विभाग के अधिकारी समय-समय पर अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष रखते रहे हैं, लेकिन उनका अभी तक निवारण नहीं हुआ है। आम जनता के अनेकों कार्यों को ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विभाग के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। ज्ञापन में संघ ने तबादला नीति को रद्द करने तथा यशाशीघ्र उन्हें मुलाकात का समय प्रदान करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महासचिव पवन सैणी, अनिल ठाकुर, सतीश कुमार तथा भूपिंदर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *