December 27, 2024

जिला के 14 वार्ड हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

0

ऊना / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। 

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 3 में किरण ईंट भ_ा, गोंदपुर बुल्ला के वार्ड नंबर 4 स्थित मोहल्ला प्रभाकर में नरेन्द्र के घर से तरसेम लाल के घर तक, डंगोह खुर्द के वार्ड नंबर 2 में केदार नाथ के घर से मनीष शुक्ला के घर तक, गोंदपुर बनेहड़ा के वार्ड नंबर 5 में जगदीश चंद के घर से पिरथी चंद के घर तक, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड नंबर 5 में शकुंतला देवी के घर से हेमराज के घर तक, भद्रकाली के वार्ड नंबर 6 में गणेश दत्त के घर को, नारी चिंतपुर्णी के वार्ड नंबर 2 में मदन लाल के घर के साथ लगते चार घरों तथा वार्ड नंबर 3 में सुभाष चंद के घर के साथ लगते तीन घरों तथा वार्ड नंबर 3 में ही स्थित शीला भवन को, लडोली के वार्ड नंबर 7 स्थिल पंजोआ खुर्द में सुच्चा सिंह के दो घरों, चोआर के वार्ड नंबर 4 स्थित कुहाड़छन्न गांव में चमन लाल के घर और वैल्डिंग की दुकानों को, भैरा के वार्ड नंबर 1 कृष्ण कुमार के घर को, टकारला के वार्ड नंबर 5 में वरिन्द्र कुमार के घर को और धर्मशाला महंतां खास के वार्ड नंबर 5 में विक्रम सिंह व दिलदार सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित वार्डों के शेष हिस्सों को बफर जोन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *