जिला में विभिन्न क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन तो कुछ हुए सूची से बाहर
ऊना / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
इन क्षेत्रों में बनाए गए हैं कंटेनमेंट जोन- डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि टटेहड़ा के वार्ड नंबर 1 में राज कुमार के झुग्गी से सीता राम की झुग्गी तक के क्षेत्र, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड नंबर 2 में ओम प्रकाश के घर से अनिल कुमार के घर तक, बाथड़ी के वार्ड नंबर 4 में नयासा फैक्टरी रोड से सूरी फैक्टरी रोड तक के क्षेत्र, बाथू के वार्ड नंबर 10 में पवन कुमार के घर से देस राज के घर तक, रक्कड़ कॉलोनी फेज़ 3 में नीरज डढवाल के घर को, ऊना शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित राज कुमार के घर को, चताड़ा स्थित दिल्ली एन्क्लेव कॉलोनी में नीरज कुमार के घर से चतर सिंह के घर तक, जखेड़ा के वार्ड नंबर 4 में अशोक कुमार के घर को, बहडाला के वार्ड नंबर 8 में पुरूषोत्तम चंद के घर को, पनोह के वार्ड नंबर 2 में राज कुमार के धर से सतविन्द्र कुमार के घर तक, टक्का के वार्ड नंबर 9 में सरवणी देवी के घर को, मैहतपुर के वार्ड नंबर 2 में मंगल सिंह के घर से सुनील कुमार के घर तक, लोअर अरनियाला के वार्ड नंबर 7 में लाज कुमार के घर से देस राज के घर तक, बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 में बलराम के घर को और बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 4 में श्रीराम के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में- डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 4 में रमेश के घर से मनोज कुमार के घर तक, लोअर अरनियाला के वार्ड नंबर 7 में मंजीत सिंह के घर को, जखेड़ा के वार्ड नंबर 4 में घनश्याम चब्बा के घर से ऊषा देवी के घर तक, चताड़ा स्थित दिल्ली एन्क्लेव कॉलोनी में जगमोहन सिंह के घर को, ऊना के वार्ड नंबर 2 में बाटा शू स्टोर से अशोका जनरल स्टोर तक के क्षेत्र और टटेहड़ा के वार्ड नंबर 1, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड नंबर 2, बाथड़ी के वार्ड नंबर 4 व बाथू के वार्ड नंबर 10 के शेष हिस्सों को बफर जोन में रखा गया है।
यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ऊना शहर के वार्ड नंबर 1 स्थित प्रेम नगर में आशुतोष शर्मा के घर से यशपाल ठाकुर के घर तक के क्षेत्र, अप्पर अंदौरा के वार्ड नंबर 7 में आंगनवाड़ी केन्द्र से देव राज के घर तक के क्षेत्र, लोअर अंदौरा में संजय कुमार के घर से सरवण कुमार के घर तकको जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां 13 सितंबर से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।