Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांगा कंगना के लिए न्यायकहा,सत्ता के नशे में शिवसेना व कांग्रेस कर रहे महिला के साथ अभद्र व्यवहार-ऐसी कार्यवाही सिर्फ बदले की भावना

ऊना / 11 सितम्बर / राजन चब्बा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में हुई अभद्रता को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की गई है। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों नेसब्जी मंडी के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ,भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया के नेतृत्व में जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा ।

इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हिमाचल की बेटी कंगना राणावत जो की एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और देश की पहचान है ऐसे में एक कलाकार के विरुद्ध केवल सत्ता के नशे में चूर होकर की गई कार्रवाई निंदनीय है और इस पर कंगना राणावत को न्याय मिलना चाहिए ।सब्जी मंडी बोर्ड के चेयरमैन बलवीर बग्गा व राजकुमार पठानिया ने कहा कि अपनी बात एक महिला ने रखी है और उस पर जांच करने के स्थान पर सरकार उसी महिला की आवाज को दबाने के लिए घटिया हथियार का इस्तेमाल कर रही है, यह कदापि सही नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि शिवसेना उच्च आदर्शों वाला राजनीतिक दल है, लेकिन आज शिवसेना ने अपने आदर्श बाबा बाला साहब ठाकरे की विचारधारा को भी शर्मसार करने का काम किया ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अवैध बताकर कंगना राणावत के कार्यालय को गिराया गया है यह पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि मुंबई में बहुत अवैध निर्माण है और यदि सब पर कार्रवाई होती है तब तो बात अलग है, लेकिन पिक एंड यूज कर की गई कार्रवाई साफ करती है कि इसमें बदले की भावना की बू आती है ।उन्होंने कहा कि संजय राऊत जिस प्रकार की बोली बोल रहे हैं उस पर शिवसेना को संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन शिवसेना के नेता भी ऐसी बोली को बढ़ावा दे रहे हैं और हैरानी तो यह है कि कांग्रेस और एनसीपी सत्ता के नशे में ऐसी अभद्र उत्पीड़न की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि उनका स्टैंड कंगना राणावत पर क्या है?? उन्होंने  कहा कि कंगना राणावत के साथ देश खड़ा है और सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है जोकि सराहनीय कदम है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तो यह बात सोचनी चाहिए कि कंगना राणावत की मां ने कहा है कि कांग्रेस के परिवार से हैं और उन्हें सुरक्षा केंद्र सरकार दे रही है ,उन्होंने कहा की यह बात अपने आप में साबित करती है कि कांग्रेस सत्ता के लालच में हिमाचल की बेटी की आवाज को उठाने में फेल हो गई है। जनता कांग्रेस से जवाब मांगेगी।  अब एक महिला से हुआ अत्याचार भी सत्ता के नशे में आए राजनीतिक दलों के लिए विनाश का कारण बनेगा।इस अवसर परजिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा,  नवीन पुरी ,सुरजीत सैनी  ,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर,खामोश जेतिक रुपिंदर सिंह,विक्की सैणी  ,विकास ,जसविंदर मोनू , हेमंत सहोड़ ,अनीश ठाकुर ,हर्षदीप सिंह ,रजत चब्बा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version