November 23, 2024

अनलॉक-4 में पूरी तैयारी के साथ खुला माता चिंतपूर्णी मंदिर

0

ऊना, 10 सिंतबर / राजन चब्बा

सरकार द्वारा काविड-19 के संकट के बीच के शक्तिपीठों को 10 सितंबर से पूरी तैयारी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत आज जिला ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट भी विधिवत तैयारी के साथ श्रद्धालुओं हेतु खोल दिए गए।

इस मौके पर करीब 60-70 श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।इस अवसर पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार आज अपने 25 सदस्यीय दल के साथ साइकल के माध्यम से माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे और सर्वप्रथम माता रानी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। डीसी संदीप कुमार प्रातः 5 बजे अपने दल के साथ साइकल पर ऊना से निकले और कुछ घंटों का सफर तय करके माता चिंतपूर्णी मंदिर पहंुचे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मंदिरों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि आज से मंदिरों को निर्धारित एसओपी के अनुपालना करते हुए खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंदिरों से श्रद्धालुआंे की अटूट आस्था जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अब मंदिर में आकर माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सभी को, चाहे वह श्रद्धालु है, मंदिर के पुजारी हैं, मंदिर क्षेत्र के दुकानदार या होटल मालिक हैं, उन सभी को सरकार द्वारा जारी सुरक्षात्मक प्रक्रियों की संख्ती से पालना करनी होगी ताकि मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी ले सकें और इस महामारी से स्वयं का और अन्यों का बचाव भी कर सकें।उन्होंने बताया कि मंदिर खोलने से पहले प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की गईं हैं और हितधारकों को मानक संचालन प्रकियाओं से अवगत करवाया गया है।

उन्होंने सभी से मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने का आहवान किया है।साइकल पर माता रानी के दर्शनों के लिए आने का उद्देश्य बताते हुए डीसी संदीप कुमार ने बताया कि साइक्लिंग एक संपूर्ण व्यायाम है। इससे जहां बीमारियां दूर रहती हैं वहीं शरीर फिट रहता है। उन्होंने कहा कि इससे फिट इंडिया मुहिम को भी गति मिलेगी।इस दौरान मंदिर पुजारियों और व्यापार मंडल ने मंदिर खोलने के लिए सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर एसडीएम अंब मनीष यादव, डीएसपी मनोज जम्बाल, मंदिर अधिकारी ओम प्रकाश लखनपाल, बीएमओ राजीव गर्ग, एसडीओ राज कुमार जसवाल, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा, पूर्व मंदिर ट्रस्टी निरंजन कालिया, व्यापार मंडल प्रधान वासुदेव, एसोसिएट प्रधान कुंदन गर्ग, पुजारी विनोद कालिया व तिलक राज कालिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *