कंगना रनौत के सम्मान में करणी सेना मैदान में– गुरपाल राणा जिला अध्यक्ष ऊना
ऊना / 10 सितम्बर / राजन चब्बा
शिव सेना सांसद संजय राउत के द्वारा कंगना को अपशब्द कहे जाने व बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस को गैर कानूनी तरीके से गिराने के विरोध में आज करणी सेना ऊना न जिलाध्यक्ष गुरपाल की अध्यक्षता में शिव सेना प्रमुख व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया और करणी सेना तब तक अपना संघर्ष जारी रखेगी जब तक शिव सेना सांसद संजय राउत माफी ना मांग लें।
इस मौके पर रजत मनकोटिया, शाशवत चब्बा, अंकुश ठाकुर, रणजीत मिनहास, कपिल राणा, रमन राणा, नितिन राणा, अंकुश, सुमित ठाकुर, अभि ठाकुर व अन्य ऊना करणी सेना कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।