Site icon NewSuperBharat

चुनावों में अधिकतम डयूटी देने वाले 7अध्यापकों को किया सम्मानित

ऊना / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान बेहतरीन कार्य और अधिकतम बार डयूटी देनेे वाले 7 अध्यापकों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। डीसी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के प्राधानाचार्य रूप चंद ने अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में 13 बार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता लेखराज ने 32 वर्ष में 11 बार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैंसरी के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता गिरधारी लाल ने 33 वर्ष में 12 बार जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब में कार्यरत रसायन विज्ञान के प्रवक्ता विनोद बनियाल ने 20 बार चुनावों में बतौर पीठासीन अधिकारी डयूटी दी है।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली के टीजीटी (नॉन मेडिकल) सुरेश कुमार 25 वर्ष की अवधि में 11 बार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहोड़ा के मुख्य अध्यापक राम चंद्र ने अपने 32 वर्ष के सेवा काल में 15 बार जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला छत्तरपुर के मुख्य अध्यापक बिहारी ने 25 वर्ष के सेवाकाल में बतौर मतदान अधिकारी की डयूटी दी।

इस मौके पर तहसीदार बीना कुमारी, नायब तहसीदार रतनजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version