ऊना / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन- डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड नं० 6 डंगोह में रेलवे स्टेशन के बाईं ओर पड़ते रमन कुमार के घर से जसदेव कैटल शैड तक, ग्राम पंचायत गुगलैहड़ के वार्ड नं० 3 में मदन लाल के घर से निर्मल सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत मंदली के वार्ड नं० 4 में आशीष कुमार के घर से उत्तम चंद के घर तक, ग्राम पंचायत बोहरू के वार्ड नं० 3 में प्रीतम सिंह के घर से सतीश कुमार के घर तक, संतोषगढ के वार्ड नं०2 में मलकीत सिंह के घर से मूल सिंह के घर तक, जखेड़ा के वार्ड नं० 3 में कृष्ण कुमार के घर को, ग्राम पंचायत सिहाणां के वार्ड नं० 3 में निर्मला देवी के घर से मनसा राम के घर तक, अप्पर बसाल के वार्ड नं०2 में वेद प्रकाश के घर से कुलदीप के घर तक, ग्राम पंचायत बबेहड़ के वार्ड नंबर 4 में पंकज शर्मा के घर को तथा रविन्द्र के घर से कतना के घर तक, ग्राम पंचायत डंगोह के वार्ड नंंबर 6 में सुशील परमार के घर को और ग्राम पंचायत संगनेई के वार्ड नंबर 1 में नीरज जसवाल के घर से राजेश के घर व मसतां शॉपिंग कंप्लैक्स एवं रिहायशी क्षेत्र को तक के क्षेत्रों को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।
यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में- डीसी संदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड नं० 6 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत गुगलैहड़ के वार्ड नं० 3 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत मंदली के वार्ड नं० 4 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत बोहरू के वार्ड नं० 3 के शेष भाग को, जखेड़ा के वार्ड नं० 3 में कवि दत्त के घर से रविंद्र के घर तक, ग्राम पंचायत सिहाणां के वार्ड नं० 3 के शेष भाग को, अप्पर बसाल के वार्ड नं०2 में कमलेश के घर को, बबेहड़ के वार्ड नंबर 4 के शेष भाग को, डंगोह के वार्ड नंंबर 6 के शेष हिस्से को और ग्राम पंचायत संगनेई के वार्ड नंबर 1 शेष हिस्से को बफर जोन में रखा गया है।
यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मुबारिकपुर (बणे दी हट्टी) के वार्ड नं० 7 में बलबीर सिंह के घर से संजीव कुमार तक और होटल ग्रीन व्यू के विपरी सलम ऐरिया तक, नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 में एमसी पार्क के समीप राजेंद्र पाल और सतीश शर्मा के घर की गली से लेकर वार्ड 7 में देसराज और मोतीलाल के घर तक, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड नं०1 में बसोली रोड़ पर डॉ नरेंद्र पाल के घर से यशपाल के घर तक, ग्राम पंचायत दिलवां (दियारा) के वार्ड नंबर 2 में सतपाल के घर से किशन चंद गऊशाला के घर तक, ग्राम पंचायत पंडोगा के वार्ड नं० 3 में गुग्गा मंदिर के नजदीक अठमैया मोहल्ला में जगदीश राम के घर से पूरण चंद के घर तक के क्षेत्र, ग्राम पंचायत बहडाला के वार्ड नंबर 3 में हरमेश चंद के घर से भुपिन्द्र सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत मोमनियार के वार्ड नंबर 1 के गांव खुरवाईं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से विपन कुमार के घर तक और ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के वार्ड नंबर 5 में बलबीर सिंह के घर से बलदेव सिंह के घर तक के क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों में 8 सितंबर से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।