December 27, 2024

वीरेंद्र कंवर ने लाभार्थियों को प्रदान की आर्थिक मदद

0

ऊना / 6 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में 8 परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 62 हजार रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की। वीरेंद्र कंवर ने बौल निवासी दुर्गा दास को 13,500 रुपए, अंदरौली निवासी गुरदास को 8500 रुपए, धर्म सिंह को 7100, राम नाथ को 7200, जोगराज को 7100, कमल देव को 7100, सुनीता देवी को 7100 तथा राकेश कुमार को 5000 रुपए के चैक प्रदान किए।

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सभी की मदद का प्रयास किया जा रहा है। लगभग सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां अब शुरू हो गई हैं और जल्द ही मंदिर तथा अन्य धार्मिक संस्थान भी खुलने जा रहे हैं। लेकिन इन सबके साथ-साथ सभी को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। फेस कवर, बार-बार हाथ धोना तथा दो गज की दूरी जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *