Site icon NewSuperBharat

डीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

ऊना / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज डीसी कार्यालय परिसर में कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित किए गए कोरोना योद्धाओं में क्षेत्रीय अस्पताल  ऊना में कार्यरत एक नेत्र रोग विभाग अधिकारी, 4 स्टाफ नर्सें और एक लैब सहायक शामिल है।

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सरकार और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम पंक्ति में रहते हुए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने घर में रहकर अपना और अपने परिवार की रक्षा कर रहा था, स्वास्थ्य कर्मी अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी, निष्ठा और समाजसेवा की भावना से इन्होंने कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है।

उन्होंने बताया कि आज सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी अपनी डियूटी निभाते हुए संक्रमित के संपर्क में आने पर 19 अगस्त को पॉजिटिव आ गए थे।  समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में इनका उपचार चला और अब यह नेगेटिव हो गए हैं।  

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, मैट्रन कमलेश गुलेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version