ऊना / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपात सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के झड़ोवाल में बनने वाले सामुदायिक केंद्र के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक केंद्र एक करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित भूमि के साथ डंगे का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लिए अलग से 16 लाख रूपये भी स्वीकृत हो चुके हैं। इसके परिक्षेत्र में गाडिय़ों के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गांवों में कई ऐसे परिवार होते हैं जिनक पास शादी-विवाह सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित करने के लिये ज्यादा स्थान नहीं होता। इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण से उनकी इस समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का भरसक प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री राहुल देव, युवा मोर्चा महामंत्री अजय कुमार, झूड़ोवाल की प्रधान सुमन कुमारी व उप प्रधान अश्वनी, पटवारी मीना कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।