Site icon NewSuperBharat

मेरा हिमाचल थीम पर की जाएंगी वॉल पेंटिंग व राईटिंग

????????????????????????????????????

ऊना / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज यहां एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश भर में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में प्रमुख स्थलों पर दिवारों पर मेरा हिमाचल थीम पर आधारित वॉल राईटिंग एवं वॉल पेंटिंग की जाएंगी। इस पर उन्होंने राष्ट्रीय उच्चमार्ग के अधिकाारियों और महाविद्यालयों के प्रभारियों को भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके मैहतपुर एंट्री प्वाईंट सहित जिला के अन्य प्रमुख स्थलों पर वॉल राईटिंग/पेंटिंग करवाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। डीसी ने जिला भाषा अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाए ताकि इन गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। 

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, एनएच के एसडीओ राजेश कुमार, सहायक प्रवक्ता अनिता कौंडल, भाषा संस्कृति विभाग के पयर्वेक्षक पवन कुमार, मंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version