Site icon NewSuperBharat

खांसी, जुकाम के लक्षणों को अनदेखा न करें, शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान से करें संपर्क: सीएमओ

ऊना / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना  द्वारा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए एडवाईजरी जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि खांसी, जुकाम के लक्षणों को अनदेखा न करें न ही घर पर रहकर स्वयं इसका घरेलू इलाज करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, दस्त, स्वाद तथा गंध महसूस न होने जैसे लक्षण पाए जाएं तो नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाँच करवाएं। उन्होंने बताया कि देखने में आ रहा है कि जिला में कोविड-19 के लक्षणों वाले व्यक्ति घरेलू उपचार करने के  पश्चात देरी से स्वास्थ्य संस्थान में पहुंच रहे हैं जिस कारण कोरोना गंभीर रूप धारण कर रहा है जिससे बीमारी से शीघ्र ठीक नहीं हो पा रहे हैं।

डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतें जैसे कि खांसी, बुखार के लक्षण होने पर किसी के संपर्क में न आयें। मास्क जरुर पहने, भीड़-भाड वाली जगहों पर न जाएं, कम से कम दो गज की सामाजिक दूरी बना कर रखें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें या हैण्ड सैनीटाइजर का उपयोग करें। 

कोरोना महामारी से खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को भी रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं।

Exit mobile version