December 27, 2024

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को किया सम्मानित

0

ऊना / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विकास समिति अम्ब, भारतीय किसान संघ ऊना तथा सुरक्षा जागरणमंच ऊना द्वारा आज सतपाल सिंह सत्ती को राज्य वित्तायोग का अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि पूर्व में जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई है, उस जिम्मदारी का पूरी निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम से निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा राज्य वित्तायोग के चेयरमेन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस दायित्व को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा और सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि इस दायित्व के दौरान मेरा पंचायतों और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ीकरण के भरसक प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *