December 27, 2024

ऊना ज़िला में मंगलवार को आई रिपोर्ट्स में 15 सैंपल पॉजिटिव पाए गए : सी एम ओ ऊना

0

ऊना / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सोमवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 131 सैंपल्स में 15 पॉजिटिव जबकि 116 सैंपल नेगेटिव है

वहीं 02 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स भेजे गए थे जो सभी नेगेटिव पाए गए है यह जानकारी सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने दी है । मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए लोगो मे

बीडीओ कार्यालय अंब की 52 वर्षीय महिला कर्मी और उसका 52 वर्षीय पति संक्रमित पाए गए है, यह धुसाडा के रहने वाले है

उपमंडल ऊना के रायपुर सहोड़ा की एक वर्षीय बच्ची संक्रमित हुई है इसकी स्वास्थ्य कर्मी माता पहले पहले पॉजिटिव पाई जा चुकी है

उपमंडल अंब के अठवाँ का 27 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है यह संक्रमित के संपर्क में आया था

उपमंडल गगरेट के मावा कोहला का 65 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है यह सूरजपुर से लौट है और संस्थागत क्वारनेटिन में है

उपमंडल ऊना के गांव जनकौर का 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव हुआ है यह यूपी से लौटा है

यूपी से अंब के लिए आया 10 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव पाया गया है यह संस्थागत क्वारनेटिन में है

गगरेट नगर पंचायत के वार्ड 5 का 35 वर्षीय और वार्ड 1 की 62 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए है यह दोनों संक्रमित के संपर्क में आये थे

गगरेट उपमंडल के अंबोटा का 51 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है यह भी संक्रमित के संपर्क में आया था

उपमंडल गगरेट के जीतपुर बेहड़ी के एक उद्योग का 19 वर्षीय कामगार पॉजिटिव आया है यह भी संक्रमित के संपर्क में आया था

उपमंडल हरोली के विलना में 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है यह कुवैत से लौटा है एयर संस्थागत क्वारनेटिन में है

उपमंडल हरोली के नंगल कलां का यूपी से लौटा 31 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है यह संस्थागत कवारेन्टीन में है

उपमंडल हरोली के दुलैहड़ का दिल्ली से लौटा 47 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है

उपमंडल हरोली के बाथू का 24 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है यह संक्रमित के संपर्क में आया था

जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 501 हो गई है जिसमें से 330 रिकवर और 169 एक्टिव केस है जबकि दो संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है

जिला में माइग्रेटेड इन के 18 मामले आये है जो सभी रिकवर हो चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *