जिला ऊना की स्थापना के 48 वर्ष पूर्ण करने के बाद 49वें वर्ष में प्रवेश करने पर ऊना जनहित मोर्चा ने सादे ढंग से मनाया ऊना का स्थापना दिवस
ऊना / 01 सितम्बर / राजन चब्बा
जिला ऊना की स्थापना के 48 वर्ष पूर्ण करने के बाद 49वें वर्ष में प्रवेश करने पर ऊना जनहित मोर्चा ने सादे ढंग से ऊना का स्थापना दिवस मनाया। जिलाधीश कार्यालय में हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व जिलाधीश संदीप कुमार ने केक काटकर ऊना दिवस की खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना लगातार तरक्की के पथ पर आगे बढ़े, इसके लिए प्रयास सब मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए खुशी का विषय है कि हम लगातार विकास के पायदान में आगे बढ़ रहे हैं और आगे भी सेवा विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। वही जिलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि जिला ऊना के स्थापना दिवस पर समस्त जिला वासियों को बधाई। हम सब संकल्प लें कि बेहतर बनाने में अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में विकास के कार्य तेज गति से हो रहे हैं, वहीं लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्राथमिकता पर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहा है। इस अवसर पर एडीसी अमित कुमार, ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता, अध्यक्ष राजीव भनोट, उपाध्यक्ष बलविंद्र कुमार गोल्डी, राज कुमार पठानिया, महासचिव राजीव शर्मा, लखवीर लक्की सहित अन्य उपस्थित रहे।