ऊना / 1 सिंतबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ग्राम पंचायत मैहतपुर के महिला मंडल द्वारा नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के सभागार में करोना योद्धा सफाई कर्मियों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपात सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कोरोना योद्धाओं को फेस शिल्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिये संपूर्ण भारत में मार्च माह में लॅाकडाऊन लगा दिया गया। इस दौरान सभी को अपने घरों में रहने की निर्देश दिये गये। लेकिन इस विकट परिस्थिति में कोरोन के खिलाफ चल रही लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना प्रथम पंक्ती में डटे रहे। उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं कत्र्तव्य निष्ठा और प्रयासों का ही नतीजा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव को सीमित कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जो हमारे आस पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करते हैं।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधंन पर शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के संयोजक के के सैहगल ने भारत सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के लिये चलाई जा रही स्कीमों व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के अध्यक्ष मंजू चंदेल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, मैहतपुर महिला मंडल की प्रधान रक्षा, सचिव मीनाक्षी चौधरी, सदस्य ओम प्रकाश, राजेंद्र व पवन सहित अन्य उपस्थित रहे।