December 25, 2024

जिला की आठ पंचायतों में कंटेनमेंट जोन निर्धारित

0

ऊना / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्याथियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पड़ती सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन किसी को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं होगी।

इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन- डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क सडक़ से अंब-दौलतपुर सडक़ के दाईं ओर स्थित अशोक कुमार की दुकान तक, ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 2 में गगरेट रामनगर संपर्क सडक़ के बांईं ओर विजय कुमार के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 1 में गगरेट मुबारिकपुर सडक़ के दाईं ओर परमार शॉप से निर्जला देवी के घर तक, ग्राम पंचायत संघनेई के वार्ड नंबर 1 में राजेश व मस्तान के शॉपिंग एवं आवासीय कंप्लेक्स को, ग्राम पंचायत जोल के वार्ड नंबर 4 में सुमना देवी के घर से अजय कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत सोहारी के वार्ड नंबर 6 स्थित गांव बड़ूहा में शिव कुमार के घर से राज कुमार के घर तथा सुभाष चंद के घर से विजय कुमार के घर तक, कलरूही के वार्ड नंबर 1 में किशोर के घर को और बाथू के वार्ड नंबर 6 में ढाबा प्रेम चंद से लंबीबड़ी गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।

यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड नंबर 2 के शेष हिस्से, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्से, संघनेई के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्से का, जोल के वार्ड नंबर 4 के शेष हिस्से, गांव बड़ूहा के शेष हिस्से, कलरूही के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्से, मंधोली के वार्ड नंबर 3 और बाथू के वार्ड नंबर 6 के शेष हिस्से  को बफर जोन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *