ऊना / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ओपीडी मंगलवार तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि आज 4 सफाई कर्मचारियों, एक स्टाफ नर्स तथा ऑर्थो वार्ड के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अस्पताल के 10 स्टाफ को आईसोलेट किया गया है, जिसे देखते हुए अस्पताल की ओपीडी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।