December 23, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंदिरा खेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन

0

*शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व भी बढ़ा- एडीसी

ऊना / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना द्वारा आज इंदिरा खेल परिसर के हॉकी मैदान में मेजऱ ध्यान चंद की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे और जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया।

एडीसी डॉ. अमित ने खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेलों में भाग लेने से अनुशासन की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से जहां बच्चे एक दूसरे का सम्मान करना सीखते हैं बल्कि शारीरिक व मानसिक तौर पर भी मजबूत बनते हैं। आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व भी बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी बच्चे अपना बेहतरीन भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से खेलकूद गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र, जिला, प्रदेश व देश का नाम आगे ले जाने का आहवान किया। इस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर लगभग 40-50 विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस मौके पर जीएम डीआईसी अंशुल धीमान, हॉकी कोच आशीष सेन, फुटबाल कोच चंद्रमोहन शर्मा, कुश्ती कोच प्रिंस पठानिया, बैडिमिंटन कोच संजय कुमार, टेबल टेनिस कोच पूजा ठाकुर, कनिष्ठ कार्यालय सहायक अनिल शर्मा, युवा संयोजक सुमन लता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *