Site icon NewSuperBharat

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर को एनयूजे ने किया सम्मानित

ऊना / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हिमाचल इकाई ने थानाकलां विश्राम गृह में आज कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया। वीरेंद्र कंवर ने सम्मान के लिए आभार जताया तथा कहा कि यह पूरे कुटलैहड़ का सम्मान है। कुटलैहड़ की जनता के सहयोग से कोरोना काल में धन संग्रह कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा गया।

इसके अलावा जनता को मास्क व सैनिटाइजर समेत अन्य बचाव की सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, ऊना ज़िला के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर व रोहित सन्धू समेत अन्य उपस्थित रहे। 

Exit mobile version