पंचायतों में अधूरे काम जल्द से जल्द पूरा करें बीडीओः संदीप भटनागर
*सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग संदीप भटनागर ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा
ऊना / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज डॉ. संदीप भटनागर ने आज डीआरडीए हॉल में ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त संदीप कुमार, एडीसी डॉ. अमित कुमार, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा सहित बीडीओ यशपाल सिंह, रमनवीर चौहान, सुदर्शन तथा अतुल पुंडीर उपस्थित रहे।
बैठक में डॉ. संदीप भटनागर ने सभी अधिकारियों को पंचायतों में अधूरे काम गाइडलाइन्स के मुताबिक जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में मनरेगा के तहत 27 अगस्त 2020 तक 6,36,625 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं तथा इस योजना के अंतर्गत 20.36 करोड़ रुपए की धनराशि वित्त वर्ष 2020-21 में खर्च की गई है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव ने कहा कि जिला ऊना में एक बीघा योजना के तहत 343 आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें से 183 मामलों में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार से पंचवटी योजना के तहत जिला की 57 पंचायतों में पंचवटी योजना के तहत पार्क विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित की गई है तथा इनमें से सात कार्यों को आरंभ करने के लिए मंजूरी दी गई है। डॉ. भटनागर ने कहा कि इन योजनाओं का पूरा लाभ स्थानीय निवासियों तक पहुंचाने के लिए अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस में करें।
डॉ. भटनागर ने स्वयं सहायता समूहों को भी व्यावसायिक कार्यों के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने 13वें तथा 14वें वित्तायोग के तहत पंचायतों को प्रदान की गई धनराशि तथा पंचायती राज विभाग की अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की।