Site icon NewSuperBharat

एसबीआई की तरफ़ से Corporate Social Responsibilities के अंतर्गत क्षेत्रीय हस्पताल ऊना को एक वेंटिलेटर दिया गया

ऊना / 27 अगस्त / राजन चब्बा

गुरुवार को एसबीआई  उना क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव महाजन व एसबीआई उना मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक अमित गुप्ता ने एसबीआई की तरफ़ से Corporate Social Responsibilities के अंतर्गत एक वेंटिलेटर गोवेरनमेंट हस्पताल ज़िला उना को दान किया। वेंटिलेटर उना जिले के ज़िला उपायुक्त संदीप कुमार के कक्ष में सीएमओ रमन शर्मा व एस पी श्री अर्जित सेन ठाकुर,ए एस पी विनोद धीमान की मौजूदगी में दिया गया।

Exit mobile version